सास बहू और बेटियां के 'मेरी आशिकी तुम से हैं' सेट पर इशानी की साड़ी में आग लग गई. जब भी इशानी किसी मुसीबत में होती है तो रनवीर हमेशा ही पहुंच जाता है. इस बार जब रनवीर साड़ी की आग बुझाने आया तो दोनों को प्यार करने का मौका मिल गया.