'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'साथ निभाना साथिया' के सेट पर तो वहां गोपी अपने ही बिछाए गए जाल में फंस चुकी थी. दरअसल गोपी जग्गी से राधिका की शादी करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है, लेकिन राधिका के ब्वॉयफ्रेंड ने ही गोपी पर संगीन इल्जाम लगा दिया है.