'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'ससुराल सिमर का' के सेट पर तो वहां सिमर की बिटिया अंजली का संगीत हो रहा है. इस मौके पर सब जमकर झूम रहे हैं. संगीत के साथ प्रेम और सिमर भी दीवाने हो गए हैं. दोनों जमकर नच बलिए कर रहे हैं.