'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'ये हैं मुहब्बतें' सेट पर तो वहां प्यार और तकरार का सिलसिला अब भी जारी है. इशिता को जब पता चला कि रुहान की मां उसपर जुल्म करती है तो उसने पुलिस को रुहान के घर भेज दिया. लेकिन रुहान ने पुलिस से निधि की सच्चाई छुपा ली.