scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के सुपर संडे में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के सुपर संडे में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के रविवार के एपिसोड में देखें सीरियल भाग बकुल भाग में बकुल पर नई मुसीबत आ गई है. दरअसल उससे उसकी पत्नी शीना ने कहा है कि जब तक वो अपने सास का आशीर्वाद नहीं ले लेती, तब तक वो अपना व्रत नहीं तोड़ेगी. इससे परेशान होकर बकुल खुद साड़ी पहन औरत बन जाता है और शीना से मिलने पार्क में आ जाता है.सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर की बेटी संजना की मेहंदी चल रही है. तभी वहां अंजलि आती है और मेहंदी अपने हाथों में लगा लेती है. तब सिमर, अंजलि पर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि यह बहुत बड़ा अपशगुन है. लकिन संजना यह सब नहीं मानती है और सिमर से कहती है कि इसमें कोई अपशगुन की बात नहीं है.शोरवरी और टेनी यानी रश्मि देसाई और जैसमीन भसीन बाजीराव मस्तानी के पिंगा गाने पर डांस कर रही हैं. दरअसल टेनी इस डांस के जरिए पार्थ के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहती हैं और शोरवरी को बताना चाहती हैं कि वो दीवानी और मस्तानी की तरह एक साथ रहेंगी. लेकिन पार्थ कुछ समझ नहीं पाते.

Advertisement
Advertisement