scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें एक्टर जायद खान अब छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. वो सोनी टीवी के शो में दिखेंगे. इस शो में वत्सल सेठ और निकिता दत्ता की जोड़ी नजर आएगी. इसे सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले कोई अपना सा और इच्छाप्यारी नागिन डायरेक्ट कर चुके हैं.सीरियल भाग बकुल भाग में शीना का संस्कारी तमाशा चल रहा है. शीना अपनी सास को इंप्रेस करने के लिए कभी खाना बनाती हैं, तो कभी उन्हें मॉडर्न एक्सरसाइज सीखाती हैं. आपतो बता दें कि शीना की सास बनकर बकुल ही आया है.सीरियल वारिस में बारिश में राज और प्रीत का रोमांस चल रहा है. व्हाइट शर्ट में राज और फिरोजी सूट में प्रीत बहुत अच्छे लग रहे हैं. ये प्रीत के लिए अच्छा मौका है राज को अपने प्यार का इजहार करने का.

Advertisement
Advertisement