scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवी की खबरें

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवी की खबरें

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें छोटे पर्दे के चाहने वालों के लिए ये बुरी खबर है. चर्चा है कि गोपी बहू हमसे विदा लेने वाली है. कोकिला मोदी की चहेती बहू शो से गायब नहीं होगी. बल्क‍ि 7 साल भरपूर TRP लेने के बाद अब यह शो बंद हो रहा है. सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर के बेटे पीयूष और उसकी पत्नी रोशनी घर छोड़कर अलग रहने लगे हैं. दोपहर में जब रोशनी किचन में खाना बना रही होती है, तब एक मनचला अचानक घर में घुस जाता है और रोशनी के साथ छेड़छाड़ करने लगता है. बेटी फाउंडेशन के 11 साल होने पर टीवी सिलेब्स ने रैंप वॉक किया. इसमें सब अलग अवतार में नजर आए. डॉ मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने कृष्ण बन रैंप वॉक किया.

Advertisement
Advertisement