सास बहू और बेटियां के शनिवार के एपिसोड में देखें सीरियल साथ निभाना साथिया में भवानी जेल में है. गोपी और कोकिला उसकी साजिशों का पता लगाने के लिए स्वीपर बन के जेल जाती हैं. गुरुवार को कॉमेडियन भारती सिंह को पेट में तेज दर्द की शिकायत के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारती को गॉल ब्लैडर स्टोन है और फिलहाल वो दवाइयां खा रही हैं. सीरियल इश्कबाज में तीन महीने का लीप आ गया है. इस दौरान शिवाय और अनिका का तलाक हो गया है. लेकिन एक दरगाह पर अचानक दोनों की मुलाकात होती है.