सास बहू और बेटियां के रविवार के एपिसोड में देखें सीरियल 'नामकरण' में दयावंती, दीक्षा और केतन ने मिलकर अवनि को किडनैप कर लिया है. तीनों उसे माता के मंदिर लाए हैं. अवनि भी कम स्मार्ट नहीं हैं. वो हर जगह अपने जेवर गिराते चल रही हैं, जिससे नील को उनका पता चल सके. नील भी अवनि को ढूढ़ते-ढूढ़ते वहां आ गए हैं. अचानक अवनि एक वीडियो देखलेती है, जिसमें दयावंती, अवनि के पापा को मार रही होती है. यह देखकर अवनि में माता की शक्ति आ जाती है और वो दयावंती का गला दबाने लगती है. लेकिन नील, अवनि को ये करने से रोक देता है.मधुरिमा तुली एकता कपूर के शो चंद्रकांता में टाइटल रोल निभा रही है. सास बहू और बेटियां चंद्रकांता के सेट पर पहुंचा और वहां उन्होंने एकता कपूर और मधुरिमा के साथ गेम्स खेले. एकता कपूर ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने 2000 ऑडिशंस लिए.सीरियल उड़ान में सूरज और चकोर में रोमांस चल रहा है. दरअसल सूरज, विवान बनकर रागिनी से मिले थे. अब चकोर, सूरज से यह पूछने आई है कि कहीं उसने रागिनी के साथ कोई अनहोनी तो नहीं कर दी. इसपर दोनों लड़ते-लड़ते रोमांस करने लगते हैं.