scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के मंगलवार के एपिसोड में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के मंगलवार के एपिसोड में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के मंगलवार के एपिसोड में देखें सीरियल साथ निभाना साथिया में समीरा शतरंज का खेल खेल रही है. उसने पूरे मोदी परिवार को बांध दिया है और उनसे जोड़ दिया है बम. गोपी भी पहले वहां बेहोश पड़ी रहती है, पिर अचानक से उठ जाती है. समीरा वहां अपने भाई पिंकू के साथ खड़े होकर जोर जोर से हंसती है और सबको सबक सिखाने की बात करती है.फिल्म लिपस्टिक: अंडर माय बुर्का पर हो रहे विवाद पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आज तक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मर्दों की ही तरह औरतों की भी बहुत सी फैंटसीज होती हैं. एकता ने ALT बालाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो जल्द ही देव डी का दूसरा सीजन भी लेकर आएंगी.

Advertisement
Advertisement