सास बहू और बेटियां के शनिवार के एपिसोड में देखें सीरियल साथ निभाना साथिया में समीरा की सच्चाई रमाकांत के सामने आ गई है. अभी तक रमाकांत भूत बन कर समीरा को डरा रहा था. लेकिन अब वो मोदी हाउस में घुस आया है समीरा और उसके भाई पिंकू को सबक सिखाने के लिए. सीरियल नामकरण में अवनि, नील को प्रपोज करने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने पिंक नाइटी पहनी है और वो अपने पति नील के साथ बेडरुम में गानों पर डांस भी कर रही हैं.एक्टर करण सिंह ग्रोवर काफी समय से बड़े और छोटे पर्दे से गायब हैं. आजकल वो अपनी पत्नी बिपाशा बासु के साथ हॉलिडे पर ही ज्यादा नजर आते हैं. अब खबर है कि करण एएलटी बालाजी के वेब सीरीज में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज में रोनित रॉय और मोना सिंह होंगे. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.