scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के शुक्रवार के एपिसोड में देखें टीवीपुर की खबरें

सास बहू और बेटियां के शुक्रवार के एपिसोड में देखें टीवीपुर की खबरें

सास बहू और बेटियां के शुक्रवार के एपिसोड में देखें सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी का बेटा रमाकांत भूत बन लौट आया है. दरअसल रमाकांत की मौत नहीं हुई है. समीरा और पिंकू ने रमाकांत को मारने की कोशिश तो जरूर की थी लेकिन सीता ने उन्हें बचा लिया था. अब रमाकांत बदला लेने के लिए समीरा को भूत बन डरा रहा है. सीरियल बेहद में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अर्जुन पर इल्जाम है कि उसने माया का खून कर दिया है. जबकि अर्जुन को कुछ याद ही नहीं है. अर्जुन को दोषी मान उसे पुलिस पकड़ लेती है और कोर्ट में पेश करती है. सीरियल नामकरण में नील शर्टलेस होकर बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. बारिश का मौसम है और इसमें अगर नील शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाएंगे तो अवनि तो शरमा ही जाएंगी. अवनि छुप-छुप कर नील को खेलता हुआ देख रही हैं.

Advertisement
Advertisement