scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवीपुर की खबरें

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें टीवीपुर की खबरें

सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम गोवा पहुंच गई है. लेकिन जेठालाल औकर दया गोकुलधाम में ही है. तप्पू सेना गोवा में मस्ती कर रही है. समंदर किनारे सभी बहुत मस्ती कर रहे हैं. वहां इंस्पेक्टर भी पहुंचे हैं, जिससे लगता है कि वहां कुछ स्यापा जरूर होने वाला है.सीरियल स्वाभिमान और दिल से दिल तक का महासंगम एपिसोड चल रहा है. जिसमें पार्थ-शोरवरी, कुणाल-मेघना और अमन- टेनी रिजार्ट पहुंचे हैं. वहां पार्थ और शोरवरी रोमांटिक हो रहे हैं और बारिश के मौसम में कपल डांस कर रहे हैं. इसी बीच टेनी बताती है कि कुछ लोग कुणाल और मेघना को मारने की साजिश कर रहे हैं.सीरियल इश्कबाज में शिवाय ने ऐलान कर दिया है कि वो रागिनी से शादी करेगा. यह सुनकर पूरे घरवाले हैरान हैं. अनिका को तो जोर का झटका लग गया है. लेकिन इस न्यूज से शिवाय की मम्मी बहुत खुश हैं. सीरियल में अभी बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement