scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के गजब गुरुवार में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के गजब गुरुवार में देखें टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के गजब गुरुवार में देखें सीरियल शक्ति में सौम्या एक बार फिर तराना बन गई है और किन्नरों की बस्ती में लौट गी है. दरअसल हरमन ने उसके वजूद को अपनाने से मना कर दिया था इसलिए नाराज होकर वो किन्नरों की बस्ती मे ंचली जाती है. हरमन उसे वहां मनाने भी आता है लेकिन वो मानती नहीं.सीरियल चिड़िया घर में जानवरों का मेला लग गया है. सारे जानवर घर आकर डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे हैं. दरअसल सारे घरवालों ने बाबू जी से उनके अजीबों गरीब नाम रखने का कारण पूछा. इस पर बाबूजी ने कहा कि तुम सबकी हरकतें जानवरों जैसी हैं इसलिए ऐसा नाम रखा. इस पर घरवाले गुस्सा हो जाते हैं और बाबूजी को सबक सिखाने के लिए जानवरों को घर ले आते हैं.

Advertisement
Advertisement