बढ़ती ठंड के कारण सर्दी का असर सिर्फ आम जीवन पर ही नहीं, टीवीपुर में भी दिखने लगा है. आलम यह है कि 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर प्रज्ञा अपने पति परमेश्वर के लिए दवा लेकर भागी-भागी फिर रही है. लोहड़ी के त्योहार की खुशियों के बीच सर्द मौसम का असर ही कुछ ऐसा है.
saas bahu aur betiyan: pragya and abhi winter fun in kumkum bhagya