scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां संग देखिए टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां संग देखिए टीवी की सारी खबरें

सास बहू और बेटियां के रविवार के एपियोड में देखें एक था राजा में राज की बहन घायल हो गई है. राज इसका जिम्मेदार विक्रमजीत को मानता है. वहीं तोषी भी किडनैप हो गया है. राज, तोषी की तलाश में सही जगह पहुंच जाता है, जहां उसे छिपा कर रखा गया है, लेकिन तोषी वहां से भी भाग जाता है.बड़े और छोटे पर्दे पर अच्छा काम करने वाले और उभरते हुए सितारों को Golden Achiever's Award में सम्मानित किया गया. इसमें हिमानी शिवपुरी, नंदीश संधू, उमंग जैन, रिन्नी का नाम शामिल है. गुलाम में रंगीला अपने दोस्त फैंटम के लिए दबंग बन गया है. दरअसल फैंटम की गर्लफ्रेंड वीर के कब्जे में है. फैंटम और रंगीला उसकी गर्लफ्रेंड को छुड़ाने के लिए बाइक पर निकले हैं.

Advertisement
Advertisement