सास बहू और बेटियां के रविवार के एपियोड में देखें एक था राजा में राज की बहन घायल हो गई है. राज इसका जिम्मेदार विक्रमजीत को मानता है. वहीं तोषी भी किडनैप हो गया है. राज, तोषी की तलाश में सही जगह पहुंच जाता है, जहां उसे छिपा कर रखा गया है, लेकिन तोषी वहां से भी भाग जाता है.बड़े और छोटे पर्दे पर अच्छा काम करने वाले और उभरते हुए सितारों को Golden Achiever's Award में सम्मानित किया गया. इसमें हिमानी शिवपुरी, नंदीश संधू, उमंग जैन, रिन्नी का नाम शामिल है. गुलाम में रंगीला अपने दोस्त फैंटम के लिए दबंग बन गया है. दरअसल फैंटम की गर्लफ्रेंड वीर के कब्जे में है. फैंटम और रंगीला उसकी गर्लफ्रेंड को छुड़ाने के लिए बाइक पर निकले हैं.