कभी देखा है किसी को हेलीकॉप्टर से रेस लगाते हुए. नहीं देखा तो अब देख लीजिए. वीर जी हेलीकॉप्टर से रेस लगा रहे हैं. ये रेस है शहर का हेलीकॉप्टर और गांव की साइकिल की. दूसरी तरफ वीरा गुलेल से हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए निशाना लगा रही है.