सास बहू और बेटियां के 'ससुराल सिमर का' सेट पर आसमान में प्रेम के दो चांद खिले हैं. करवाचौथ के मौके पर देविका मौके का फायदा उठाकर सिमर से पहले प्रेम के हाथ से पानी पीकर व्रत खोल लेती है. ये देखकर सिमर सदमें में है.