सास बहू और बेटियां के 'कुमकुमभाग्य' सेट पर गणेश चतुर्थी की धूम मची है. बप्पा की आरती के बाद नाच गाने के साथ अभि और प्रज्ञा के दिल मिलने की शुरुआत हो गई है. अभि ने गाने के जरिए प्रज्ञा को उसका वादा याद दिलाया.