सास बहू और बेटियां के 'कुमकुमभाग्य' सेट पर गणेश चतुर्थी की धूम मची है. अभि और प्रज्ञा के घर गणेषोत्सव में सितारों का मेला लगा है. इस जश्न में महादेव की सति करिश्मा ने दिलकश थीम पेश की. प्रज्ञा के घर बाप्पा की खुशी में डमकर डांस हो रहा है.