सास बहू और बेटियां के 'दीया और बाती' सेट मोहित के कातिल की तलाश जारी है. संध्या अपने कर्तव्य का पालन कर रही है. वह अपने ही लोगों के फिंगर प्रिंट्स फोरेंसिक लेब में चेक करवा रही है. दखिए फर्ज निभाने के बीच किस तरह अपने की रिश्ते शक के दायरे में फंस गए.