सास बहू और बेटियां के 'तेरे मेरे दरमियां' सेट पर आशा और अली की शो में एंट्री हुई है. आशा यानी कोयल की आज महेंदी की रस्म हो रही है. कोयल की सगाई समर के साथ हो रही है लेकिन वह गलती से राज का नाम अपने हाथ पर लिखवा लेती है.