सास बहू और बेटियां के 'साथ निभाना साथिया' सेट पर उर्मी को कोकी ने घर से निकलने की चेतावनी दे दी है. मोदी परिवार में मीरा और विद्या अपने पति के साथ पहली बार खाने पर आईं. खाने खाते वक्त उर्मिला और कोकी के बीच तू-तू मैं-मैं हुई तो कोकी ने उर्मी को घर निकाला दे दिया.