सास बहू और बेटियां के 'ये हैं मोहब्बतें' सेट पर काली अंधेरी रात में जंगल के पास रमन और इशिता की गाड़ी खराब हो जाती है. उनकी गाड़ी में एक अंजान व्यक्ति बैठकर रमन-इशिता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. अचानक इशिता एक लाश से टकरा जाती है.