'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'टशन-ए-इश्क' के सेट पर तो यहां कुंज झूनर में लटका हुआ है. युवराज ट्विंकल से शादी करने पर अड़ा है लेकिन ट्विंकल अपने पहले प्यार यानी कुंज को नहीं छोड़ सकती. ट्विंकल ने शर्त रखी जो झूमर से अंगूठी लाएगी उसी से वह सगाई करेगी.