सास बहू और बेटियां की 'सीरियल एक्सप्रेस' सबसे पहले पहुंती 'कुमकुमभाग्य' के सेट पर जहां अभि और प्रज्ञा की जुदाई हो रही है. अभि से लेकर दादी तक रो रही हैं. दरअसल प्रज्ञा हमेशा के लिए ससुराल छोड़कर अपनी मम्मी के साथ जा रही है.