सास बहू और बेटियां के 'कुमकुमभाग्य' सेट पर अभि और प्रज्ञा की जुदाई हो रही है. इस बार दोनों के बिछुड़ने पर रॉकस्टार यानी अभि के आंसू निकल रहे हैं. अलग होते देख प्रज्ञा का मंगलसूत्र भी दुखी होकर अभि की शर्ट के बटन में अटक गया है.