असद और जोया की मोहब्बत है जरा हट के. दोनों का अंदाज है जरा हटके. ऐसे में दोनों का निकाह भी होना चाहिए न, जरा हटके. दोनों हटते-हटते मुंबई से पहुंच गए हैं आगरा और ताजमहल के सामने एक-दूसरे से कहेंगे...कबूल हैं! पर असद और जोया का निकाह इतनी आसानी से कैसे हो सकता है. अभी तो इसमें आएंगे एक नहीं, कई ट्विस्ट.