दिया-बाती में भाभो संध्या पड़ोसियों का झगड़ा सुलझाने गईं थीं. लेकिन झग़ड़ा छुड़वाने के चक्कर में सूरज की दुकान छुड़वाने की आखिरी उम्मीद पर भी पानी फिर गया. सूरज की बेगुनाही के सबूतों पर पानी फिर गया.