'मोह मोह के धागे' के सेट पर पहुंचा तो वहां अरु बारिश लुत्फ उठाते नजर आ रही है. बच्चों के साथ बच्ची बनी हुई हैं अरु. पति अरु के साथ बारिश में भीगने के बजाय उनके लिए छाता लेकर आ गए. इस सीन को देख आप समझ गए होंगे कि जल्द ही अरु और मुखी पर रोमांस की बारिश हो रही है.