अक्षरा के घर इन दिनों सावन की तैयारी चल रही है. क्या ससुराल वाले, क्या मायके वाले सभी इस तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सब के बीच अक्षरा ने भी खास तैयारी की है. अपने आप को संवारा है, सजाया है.