सीरियल साथ निभाना साथिया में फैमिल ड्रामा कोई नई बात नहीं है. लेकिन अपने पोते रमाकांत को जो सजा कोकिला ने दी है, वो देखने वाली है. रमाकांत ने खाना गिरा दिया तो कोकी का गुस्सा जा पहुंचा सातवें आसमान और फिर क्या था- दादी ने पोते को डांट लगाने के साथ ही जमीन पर गिरी दाल भी साफ करवाई. वहीं मीरा और भवानी भी आमने-सामने आ गई हैं. भवानी जान गई है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसके बाद उसने खूब ड्रामा किया. लेकिन विद्या और मीरा ने भवानी को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया है. वहीं कोकी भी जग्गी की सलामती की दुआएं कर रही है. अब देखते हैं कि इस शो में अगला नया टविस्ट क्या होता है...