सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में समीरा की सच्चाई रमाकांत के सामने आ गई है. अभी तक रमाकांत भूत बन कर समीरा को डरा रहा था. लेकिन अब वो मोदी हाउस में घुस आया है समीरा और उसके भाई पिंकू को सबक सिखाने के लिए. इसी के साथ गोपी और कोकिला की भी घर वापसी हो गई है. समीरा की साजिशों के कारण दोनों अभी तक जेल में थीं. लेकिन अब रमाकांत उन्हें बाहर ले आया है. इस तरह गोपी और रामकांत का मिलन भी हो गया है.