साथ निभाना साथिया में जग्गी का पारा चढ़ गया है और वो समीरा के भाई पिंकू को मारने पर उतर आया है. दरअसल समीरा ने चाल के तहत गोपी बहू और कोकिला मोदी को जेल भिजवा दिया है और जग्गी चाहता है कि समीरा ये बात अपने मुंह से बोले. इसीलिए उसने पिंकू को मारने का प्लान बनाया था. जग्गी की चाल कामयाब होती है और समीरा सबके सामने सच उगल देती है.