सीरियल साथ निभाना साथिया में समीरा शतरंज का खेल खेल रही है. उसने पूरे मोदी परिवार को बांध दिया है और उनसे जोड़ दिया है बम. गोपी भी पहले वहां बेहोश पड़ी रहती है, पिर अचानक से उठ जाती है. समीरा वहां अपने भाई पिंकू के साथ खड़े होकर जोर जोर से हंसती है और सबको सबक सिखाने की बात करती है.