मोदी हाउस में यूं तो पूजा की तैयारी थी लेकिन उससे पहले आ गया है ट्विस्ट. फूलों को घर से सजाने के लिए जो औरतें आईं उन्होंने चली एक चाल. कमरे में धुआं भर कर सीता और गोपी को घर से गायब कर दिया है. बाकी परिवार को बम से उड़ाने की तैयारी है. भवानी और पिंकू ने मिल कर रचा है ये प्लान. ऐसे में क्या कोकी की मदद के लिए आएंगे उनके कान्हा जी.