साथ निभाना साथिया में कोकिला मोदी की बहरुपिया आ गई है. ये और कोई नहीं बल्कि रमाकांत की दाई मां ही है, दाई मां, समीरा और पिंकू ने कोकिला के कमरे के एसी में कुछ मिला दिया था, जिसकी हवा से कोकी बेहोश हो जाती हैं. तीनों के दिमाग में क्या चल रहा है ये तो नहीं पता लेकिन इतना जरूर है कि तीनों कोकी के खिलाफ जबरदस्त प्लानिंग कर रहे हैं.