scorecardresearch
 
Advertisement

गोपी की बहू समीरा ने मोदी परिवार पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

गोपी की बहू समीरा ने मोदी परिवार पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

'साथ निभाना साथिया' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. रमाकांत की पत्नी समीरा की मुंह दिखाई चल रही होती है, तभी समीरा गाल पर चांटे का निशान बना वहां पहुंच जाती हैं. वहां मौजूद औरतों को वो बताती हैं कि मोदी परिवार उनपर जुल्म ढाहता है. दरअसल ये मोदी परिवार को जेल पहुंचाने का रमाकांत, उसकी दाई मां और समीरा का प्लान है.

Advertisement
Advertisement