'साथ निभाना साथिया' में गोपी की बड़ी बहू सोना के किरदार में नजर आने वाली रश्मि सिंह ने अपना एक दिन सास बहू और बेटियां के साथ बिताया. रश्मि अपना खाना खुद ही बनाती हैं. उनके पास एक प्यारा सा डॉगी मफिन है, जिनसे वो बहुत प्यार करती हैं. वो मफिन के साथ मॉर्निंग वॉक पर भी जाती हैं. सुबह की शुरुआत वो दो गिलास पानी पीकर करती हैं. रश्मि को ब्रेकफास्ट में साउथ इंडियन खाना पसंद है. वो सेट पर खुद गाड़ी चलाकर जाती हैं क्योंकि वो ड्राइविंग काफी एन्जॉय करती हैं. सेट पर वो अपने साथियों के साथ भी खूब मस्ती करती हैं.