scorecardresearch
 
Advertisement

गोपी बहू के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होगा साथ निभाना साथिया

गोपी बहू के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होगा साथ निभाना साथिया

छोटे पर्दे के चाहने वालों के लिए ये बुरी खबर है. चर्चा है कि गोपी बहू हमसे विदा लेने वाली है. कोकिला मोदी की चहेती बहू शो से गायब नहीं होगी. बल्क‍ि 7 साल भरपूर TRP लेने के बाद अब यह शो बंद हो रहा है. बताया जा रहा है कि देवलीना भट्टाचार्जी के लीड रोल वाले इस शो की स्क्र‍िप्ट में पहले वाली बात नहीं रही. ऐसे में गिरती रेटिंग्स को देखते हुए साथ निभाना साथिया को बंद करने का फैसला लिया गया है. इस की जगह तू सूरज मैं सांझ पियाजी का प्रसारण होगा. साथ निभाना साथिया का प्रसारण 2010 से शुरू हुआ था. तब से अब तक इसमें तीन बड़े लीप आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement