टीवी सीरियल आप के आ जाने से में फैमिली ड्रामा चल रहा है. दरअसल पहले साहिल और अवंतिका की शादी हो रही थी. मगर बाद में अवंतिका की जगह साहिल ने वेदिका से शादी कर ली. ऐसे में साहिल की मां काफी नाराज हो गई हैं. वे आपे से बाहर जा चुकी हैं. वे पंडित जी से ये शादी रोकने को कह रही हैं और इस बात पर अड़ी हैं कि वे वेदिका को अपने घर की बहू नहीं मानेंगी.
In tv serial Aap Ke Aa Jane Se, Sahil and Vedika have performed a dramatic marriage. And Sahil mother i totally disagree with this marriage. She is shouting and arguing to vanis this marriage.