संभावना सेठ और अविनाश की शादी को एक साल पूरा हो गया है. बोल्ड और बिंदास संभावना इसके लिए अविनाश के साथ स्पा के लिए पहुंची हैं. ये दोनों एक दूसरे के साथ इस बात को लेकर खूब मजाक कर रहे हैं. साथ ही इन दोनों ने सास बहू और बेटियों को दिखाई अपनी डांस मस्ती. साथ ही ये दोनों दिखे बाथ टब में रोमांस करते हुए. देखें ये वीडियो...