टीवी सीरियल ये इन दिनों की बात है में समीर और नैना के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों नई जगह पर काफी खुश हैं. साथ ही ये दनों क्रिसमस पार्टी बड़ी धूम धाम से एंजॉय कर रहे हैं. दोनों के लिए ये एक बेहद खास मौका है. दोनों करीबियों के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं. शादी के पहले जिस तरह दोनों का रिश्ता था वैसा ही शादी के बाद भी देखने को मिल रहा है.
Sameer and Naina celebrating on the occasion of Christmas. Both are enjoying Christmas party and having fun together with their close friends.