क्या आप सोच सकते हैं कि सीधा-सादा दिखने वाला संध्या का सूरज भी किसी के साथ फ्लर्ट कर सकता है. किसी को भी इस बात का अंदाज नहीं था, यहां तक कि संध्या को भी नहीं. आखिरकार संध्या को भी सौतन का कांटा चुभ ही गया.