जैत्सर गांव में हर तरफ गांव की बहू आंनदी का ही डंका बज रहा है, हर तरफ आनंदी की जय-जयकार हो रही है. आनंदी हाथी पर सवार होकर आयी, बस फिर क्या था विरोधियों की छुट्टी करके जैत्सर गांव की पहली महिला सरपंच बन गईं.