scorecardresearch
 
Advertisement

सिमर की अंजली को पड़ा जोरदार थप्पड़

सिमर की अंजली को पड़ा जोरदार थप्पड़

आज हमारी सीरियल एक्सप्रेस सबसे पहले पहुंची ससुराल सिमर का के सेट पर जहां सिमर की बेटी अंजली को विक्रम की होने वाली बीवी तनवी ने थप्पड़ मार दिया. हुआ ये कि विक्रम ने बड़े प्यार से तनवी के लिए बर्थडे पार्टी प्लान की थी और अंजली से वो सहन नहीं हुआ फिर क्या था अंजली पहुंच गई तनवी की पार्टी तबाह करने लेकिन तनवी इस बार चुप नहीं बैठी और जड़ दिया अंजली को एक तमाचा. इसके बाद सीरियल का अगला स्टेशन था 'वो अपना सा' का सेट जहां निशास आदित्य के प्यार में पागल होती नजर आ रही हैं और आज तो हद हो गई, उसने आदित्य का घर जलाने की कोशिश कर डाली.

Advertisement
Advertisement