ससुराल सिमर का में समीर और अंजलि ने मिलकर भारद्वाज परिवार को जो धोखा दिया था, उसका खुलासा हो गया है. इस राज से पर्दा हटाने वाला और कोई नहीं, सिमर की बहू रोशनी है. लेकिन अंजलि को तो जैसे कुछ फर्क ही नहीं पड़ता कि उसने अपनी ही बहन के साथ क्या कर दिया है. फिर वह परिवार वालों को घर से बाहर निकालने की धमकी भी दे रही है. तो क्या अंजलि और समीर अपनी चाल में सफल रहे?