सीरियल 'ससुराल सिमर का' में सिमर की बेटी संजना की मेहंदी चल रही है. तभी वहां अंजलि आती है और मेहंदी अपने हाथों में लगा लेती है. तब सिमर, अंजलि पर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि यह बहुत बड़ा अपशगुन है. लकिन संजना यह सब नहीं मानती है और सिमर से कहती है कि इसमें कोई अपशगुन की बात नहीं है.