एसबीबी में देखिए कि कैसे टीवी शो शक्ति में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. हरमन, सुरभि और सौम्या पर हनीमून जा रहे हैं! बता दें कि हरमन का पूरा परिवार सौम्या के खिलाफ है. हरमन की मां भी नहीं चाहती कि सौम्या उनके साथ जाए.