&tv पर होने वाला है होली धमाल जिसमें नागिन यानी मोनी रॉय दिखा रही हैं अपने डांस के जलवे और कर रहीं हैं सारा जमाना हसीनो को दीवाना पर डांस. उनके इस डांस को देखने के बाद तो सच में ही सारा जमाना उनका दीवाना बन जाएंगा. वही दूसरी और बढ़ो कर रही हैं लवली पर डांस , और दोनों मिलकर कर रहें तम्मा तम्मा.दरसल यह कार्यक्रम हो रहा हैं अंबा के घर पर. मोनी सारे लुक्स में गजब लग रही थी. पहले लुक में मोनी लग रही थी बोल्ड और ब्युटिफुल तो दूसरे लुक में मोनी ने लिया गुलाबी अवतार